40 वर्षीय , अंकुर गोयल , शारदा नगर मेरठ , नौकल सिस्टम कंपनी में प्रोजेक्ट हेड है । अंकुर अपनी कंपनी के 35 लोगों के साथ होटल ग्रैंड शिवा ( शिवपुरी ) में शुक्रवार से रुके थे । आज सुबह अंकुर अपने साथ आए अक्षय के साथ गंगा किनारे नहाने के लिए चले गए , नहाने के दौरान अंकुर नदी के तेज बहाव की वजह से बह गया ।
जल पुलिस और एस.डी.आर.एफ की टीम ने तलाश शुरू कर दी है।