देहरादून
राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में क्लोरीन गैस का रिसाव
राजधानी देहरादून के प्रेमनगर के झांझरा के एक प्लॉट में आज सुबह क्लोरीन गैस के रिसाव होने की सूचना मिली । पुलिस , एन.डी.आर.एफ , एस.डी.आर.एफ तथा फायर कर्मियों की टीमें मौजुद है । तीन लोगों के गैस के प्रभाव में आने से बेहोश होने की खबर है , जिन्हें तत्काल अस्पताल भेज दिया गया है । खाली प्लॉट में पड़े सिलेंडर जो लीक हो गए है उन्हे हटवाया जा रहा है । खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था , इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है । आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया ।