देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 26 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये ।

आज 16 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत 26 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये । जिसमें 15 सहायक लेखाकर एवं 11 कनिष्ठ सहायक शामिल हैं।

मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर कहा कि समाज कल्याण विभाग के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं । इन योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय पर लाभ मिले , समाज कल्याण विभाग की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि हम अपने कार्यक्षेत्र की शुरूआत के दौरान ही दिनचर्या बनाते हैं और नियमित दिनचर्या के साथ कार्य करते हैं, तो सभी कार्य सुगमता से पूर्ण होते हैं। कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और अनुशासन के साथ कार्य करने और लोगों की मदद करने की भावना सबके मन में होनी चाहिए। जब हम सही भावना से कोई कार्य करते हैं, तो इससे मन में संतुष्टि का भाव होता है ।

इस अवसर पर सचिव समाज कल्याण श्री बृजेश कुमार संत, निदेशक समाज कल्याण श्री आशीष भटगाई एवं अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button