प्रशासन
उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान निर्देश जारी करे कि चारो धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू हो और इसका व्यापक स्तर पर प्रचार भी किया जाए । इन शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल में रुकने पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट रहेगी ।
बैठक में अधिकारियो को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली जल्द बनाई जाए । पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए की रात्रिकालीन गश्त बड़ाई जाए और पुलिस बल भी बढ़ाया जाए ।
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु , अपर पुलिस महानिदेशक ए पी अंशुमान, उपाध्यक्ष एम डी डी ए बंसीधर तिवारी एवं अन्य अधिकारी मौजुद थे।