मुख्यमंत्री जी की राजस्व प्राप्ति के विषय पर बैठक
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 23 दिसंबर को सचिवालय में इस वर्ष में हुई राजस्व प्राप्ति एवं आय के संसाधनों में वृद्धि के संबंध में वित मंत्री सहित शासन के अधिकारियो के साथ समीक्षा की ।साथ ही नदियों के बेड लेवल के निर्धारण के संबंध में भी कार्ययोजना बनाई जाने की बात कही ।
उन्होंने कहा की परिवहन , खनन , आदि क्षेत्रो में गहन निगरानी रखने के लिए ऑनलाइन सिस्टम को और मजबूत बनाया जाए । जीएसटी के तहत राजस्व बढ़ाने के लिए और प्रयास किए जाएं । कर अपवंचन पर रोक लगाए जाने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं । आय के संसाधनों में वृद्धि के लिए नव विचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेष ध्यान दिए जाए ।… राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभाग सजगता और पूरी सक्रियता से काम करें ।
राजस्व प्राप्ति के कुल लक्ष्य 24, 745करोड़ के सापेक्ष 16, 436 करोड़ जो की लक्ष्य का 66 % है , अवशेष लक्ष्य को फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियो को दिए गए है । बैठक में श्री प्रेम चंद अग्रवाल , मुख्य सचिव डॉ एस. एस. संधू , सहित अन्य विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे ।