उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में 40 यात्रियों से भरी बस पलटी :
आज 31 मई 2024 , सुबह लगभग 10 बजे ( उत्तरकशी ) धरासू यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा के पास लगभग 40 यात्रियों से भरी बस ( नंबर UK 08 PA 1482 ) , सड़क पर पलट गई । सभी यात्री कर्नाटक के है । 15 लोगों को हल्की चोटे आई है , जिन्हे एम्बुलेंस से PHC ब्रह्मखाल भेजा गया है । मार्ग में बाधा बनी बस को NHIDCL ने हटाकर यातायात के लिए फिर शुरू कर दिया है ।