उधम सिंह नगर

उद्धम सिंह नगर में बंपर ने मारी 2 युवतियों को टक्कर , एक की मृत्यु

उद्धम सिंह नगर में नानकमत्ता खटीमा हाईवे पर पुलिस भर्ती की परीक्षा की तैयारी के लिए दौड़ लगाती दो युवतियों को डंपर ने मारी टक्कर । एक की मृत्यु , दूसरी युवती घायल । वाहन चालक वाहन के साथ फरार।

पचपेड़ा भट्टा के पूर्व प्रधान की 26 वर्षीय पुत्री मंजीत कौर की मौके पर ही मृत्यु  एवं बिडोरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष की 23 वर्षीय पुत्री सुनीता कौर घायल है जिनका उपचल अभी चल रहा है ।

पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी ।

Back to top button